कांग्रेस और भाजपा ने किया जनता का जीना दुश्वार: अनवारुलहक

Loading

चंडीगढ़ : 15 दिसमाबर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया /राहुल मेहता /एनके धीमान :—- चंडीगढ़ प्रदेश बसपा कनवीनर हाफिज अनवारुलहक की अध्यक्षता में वार्ड 10 के कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं और पदयात्रा की। इस दौरान हक ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन दोनों ही पार्टियों ने जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में सभी बसपा को ही विकल्प मान रहे हैं। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस वार्ड के कर्मठ और जुझारू उम्मीदवार एडवोकेट सुदेश खुरचा को समर्थन देकर भारी मतों से जितायें।
वार्ड नम्बर 10 से उम्मीदवार सुदेश खुरचा के लिए पद यात्रा करने के दौरान हक ने कहा कि बसपा ही एक एसा पार्टी है जो ग़रीबों के बारे में सोचती ओर ग़रीबों के हकों के लिए लड़ती है।
हक ने  500 और 1000 के नोट बंद होने पर केंद्र सरकार विपक्ष पर हमला बोला और नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विपक्ष द्वारा एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का भी आह्वान किया। उनके अनुसार पीएम मोदी केवल वादे करते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर रेल का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने ये भी कहा कि एटीएम खराब हैं, बैंकों में पैसा नहीं है अगर दस महीने की तैयारी थी तो पैसा कहां है। नोटबंदी से देशभर में आर्थिक अराजकता की स्थिति है। उन्होंने कहा कि बसपा में सुदेश खुरचा के नेतृत्व से पार्टी में मजबूती आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को एमसी चुनावों में करारा झटका लगेगा। बसपा चंडीगढ़ व पंजाब और यूपी चुनाव में बीजेपी को ही नहीँ कांग्रेस को भी सबक सिखाएगी। इस अवसर पर को-ऑर्डिनेटर सुदेश कुमार खुरचा,  एमसी सुमन, एसए खान महासचिव  गिरवर कुमार, वरयाम सिंह, सुरिंदर सिंह, जलील कुरैशी, हरि सिंह, रमेश, संदीप कुमार उर्फ सैंडी, संतू, सुभाष पांडे, हदीश अली, आजाद अली, संजय कुमार यादव, दवेन्द्र दुबे, रामबाबू मांझी, अशोक शर्मा, राम मिनिस्टर यादव, इजाद अली, रामप्रकाश, सरिता, कमला यादव, अशोक कुमार यादव व नरेश भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158857

+

Visitors