पंचकूला- 13 जुलाई ( अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति)—
मतदाता की नीतियों को ” भारत जोड़ो यात्रा ” के दौरान कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी ने जिस प्रकार से आवाम के दर्द को समझ नीति बना एकता का परिचय देते हुए हरियाणा के लोकसभा चुनाव 2024 में सत्ताधारी सरकार को बराबर की टक्कर दे, जो झटका दिया है वो असत्य पर सत्य की जीत का प्रमाण दिलाता है । हरियाणा का मतदाता कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला साथ खड़ा हो, झूठ और नफरत की राजनीति करने वाली सत्ताधारी सरकार को जड़ से उखाड़ सत्ता से बाहर का रास्ता दिखलायेगा । और इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल कर सरकार बनाएगी । यह बात कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ,समाजसेवी व पंचकूला कांग्रेस पार्टी के भावी विधायक हरकेश शर्मा रामगढ़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भाजपा सरकार हरियाणा की आवाम को झूठे सब्जबाग दिखला सत्ता हासिल करती रही । मगर इस बार हरियाणा की आवाम भाजपा के झूठे सब्जबाग को पहचान चुकी है और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 90 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के घोषित हर उम्मीदवार को जीत दिलवा हरियाणा में इतिहास को बदल कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलवायेगी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरकेश शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है,कर्मचारी अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए आंदोलनरत हैं ।सरकार उनकी आवाज दबाने के लिए उन पर लाठियां भांज रही है । भ्र्ष्टाचार ,मंहगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था चरम सीमा पर है जिसका हरियाणा की सत्ताधारी सरकार के पास कोई जवाब नही है । हरियाणा के मतदाताओं को सत्ताधारी भाजपा सरकार झूठ की राजनीति कर बहलाने फुसलाने पर लगी है । उन्होनें कहा कि हरियाणा का मतदाता उनके इस झूठ को पहचान चुका है और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलवाने में अग्रसर है ।