भगौड़ा दबोचा,सट्टाखाई करता धरा,दहेज़ उत्पीड़न में किये दो नामजद,वाहन हुए चोरी

9 total views , 1 views today

भगौड़ा दबोचा,सट्टाखाई करता धरा,दहेज़ उत्पीड़न में किये दो नामजद,वाहन हुए चोरी    

कुरुक्षेत्र से  अल्फा न्यूज इंडिया के  सीनियर रिपोर्टर राकेश शर्मा की क्राइम रिपोर्ट 

घोषित भगौड़ा धर दबोचने में मिली कामयाबी   

कुरुक्षेत्र ; 16 दिसम्बर ; राकेश शर्मा /अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—  जिला पुलिस के पी ओ सैल एक भगोडे आरोपी को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पी ओ सैल के ईंचार्ज केवल सिहँ , सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिहँ , सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार , मुख्य सिपाही महेन्द्र सिहँ , सिपाही बलविन्द्र सिहँ व सिपाही सन्दीप कुमार की टीम ने भगौडे आरोपी सूरज उर्फ बाबू वासी शहर पानीपत को गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरज के खिलाफ जनवरी 2015 मे थाना शहर थानेसर मे लडाई झगडे का मामला दर्ज हुआ था। मामला कोर्ट मे विचाराधीन था तथा आरोपी के तारीख पर हाजिर ना होने पर अदालत श्री अजय कुमार जे एम आई सी कुरुक्षेत्र द्बारा दिनांक 15-11-2016 को भगौडा घोषित किया गया था। आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जहां से उसे नयायिक हिरासत मे भेज दिया है। 
========================================
सट्टा खाईवाली करता एक काबू 
कुरुक्षेत्र  : 16 दिसम्बर :  जिला की अपराध शाखा ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप मे एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा एक के हैड कांसटेबल राजेश कुमार की टीम ने गश्त के दौरान सावर्जनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप मे अशोक कुमार वासी शोरगिर बस्ती गान्धी नगर को गान्धी नगर थानेसर से काबू किया है। उसके कब्जे से 1910 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कारवाई की है।
================================

 मोटर साईकिल चोरी,पुलिस ने खोजबीन की शुरू 

कुरुक्षेत्र : 16 दिसम्बर ;  थाना शहर थानेसर एरिया से अज्ञात चोरो ने एक मोटर साईकिल चोरी कर ली हैं। थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में बलविन्द्र सिहँ वासी छोटा बाजार थानेसर ने बताया कि दिनाँक 14 दिसम्बर को वह जरुरी काम से कुरुक्षेत्र कोर्ट मे गया था। अदालत परिसर की पार्किगं मेे अपनी मोटर साईकिल खडी करके अदालत मे चला गया। अदालत से काम निपटाने के बाद वापस आया तो मोटर साईकिल गायब मिली। पुलिस को सूचना दी गई कि अज्ञात चोरो ने कोर्ट कम्पलैक्श से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है।
===========================================
दहेज उत्पीड़न मामले में दो नामजद
कुरुक्षेत्र  : 16 दिसंबर ;  थाना पेहवा पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवती के ससुराल पक्ष के दो लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।  शिवपुरी रोड पेहवा की रहने वाली युवती गुरमीत कौर ने महिला सैल में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 10 दिसंबर 2014 को जितेन्द्र सिंह वासी जलूबी तहसील बराडा जिला अम्बाला के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसे उसका पति जितेन्द्र व सास सिन्दर कौर  वासी जलूबी तहसील बराडा जिला अम्बाला उसे कम दहेज लाने के नाम पर तंग करते तथा मारपीट करते थे। महिला सैल में दोनों पक्षों को बुला कर समझाने के प्रयास किए गए लेकिन दोनों पक्षों की सहमति नही बनने पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। 
एटीएम का कोड पूछकर निकलवाये पैसे
कुरुक्षेत्र  : 16 दिसंबर ; थाना शहर थानेसर एरिया मे ए टी एम का कोड पूछकर एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने व पैसे निकालने का मामला सामने आया है। थाना शहर थानेसर मे दी अपनी शिकायत मे रमेश कुमार वासी शिव कालौनी थानेसर ने बताया कि 15 दिसम्बर को उनके फोन पर अनजान फोन नम्बर से फोन आया और उसने अपने आपको बैंक का अधिकारी बताया तथा बातों मे उलझाकर उसके ए टी एम का कोड पूछा। उसने उस व्यक्ति पर विश्वास करके अपने ए टी एम का कोड बता दिया। बाद मे उसके खाते से 25000 रुपए निकलवा लिए हैं। जब उसके मोबाईल पर पैसे निकलने का मैसज आया तो उसने बैंक मे जाकर पता किया तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन सैक्टर 7 चौंकी के सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

174683

+

Visitors