वन महोत्सव-2024′ के मौके “वन विभाग आपके द्वार”

Loading

चंडीगढ़ 08 जुलाई आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— “वन विभाग आपके द्वार” (Forest Department at your Door Steps)वन एवं वन्यजीव विभाग, यूटी चंडीगढ़ ने यूटी चंडीगढ़ में मानसून के मौसम के दौरान ‘वन महोत्सव-2024’ के अवसर पर “वन विभाग आपके द्वार” (वन विभाग आपके द्वार) पहल को फिर से शुरू किया है। बिना किसी औपचारिक आवेदन के आम जनता को पौधों/पौधों के मुफ्त वितरण की यह योजना, जिससे वन विभाग में शासन आसान हो जाता है। पौधों के मुफ्त वितरण के लिए तीन वाहन तैयार किए गए हैं। वन विभाग, यूटी चंडीगढ़ द्वारा घर-घर पौधों/पौधों के वितरण का समय (05/07/2024 से 18/07/2024 09:00 पूर्वाह्न से 06:00 अपराह्न) तक है। कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद की प्रजाति के अधिकतम 05 पौधे प्राप्त कर सकता है। लोगों को अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की गई है। वैन की आवाजाही का कार्यक्रम निम्नानुसार दिया गया है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159145

+

Visitors