पंजाब में फैल रहा कट्टरपंथियों का आतंकवादः अरविंद गौतम

Loading

चंडीगढ़ मोहाली 6 जुलाई अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति—: जवानों किसानों की धरती पंजाब के जिला लुधियाना में शिवसेना नेता निहत्थे संदीप थापर गोरा पर दिनदहाड़े निहंग सिंहों द्वारा सामूहिक कातिलाना हमले के बाद हिंदू समाज में रोष है। शिव सेना हिंदुस्तान युवा इकाई पंजाब अध्यक्ष अरविंद गौतम ने कड़े शब्दों में निहंगों द्वारा किए इस कत्ल हमले की निंदा की है। अरविंद गौतम ने कहा अगर पुलिस प्रशासन ने शिव सेना नेता पर हुए इस हमले पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो हिंदू समाज इसका सख्ती से जवाब देगा। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक दिन दिहाड़े सड़कों पर तलवारें लहराते घूमते फिर रहे हैं। और हिंदुओं को जान से मारने के लिए कातिलाने हमले कर रहे हैं। और हमारा पंजाब सरकार व प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। अरविंद गौतम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि पंजाब में हिंदू नेता हमेशा कट्टरपंथियों के घृणित निशाने पर रहे हैं। और इसके बावजूद भी सरकार हिंदू नेताओं की सुरक्षा में कोताही बरत रही है। अरविंद गौतम ने कहा कि लुधियाना में हुए दिन दिहाड़े इस हमले के दोषी सभी निहंगों को तुरंत गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए। ताकि सूबे में ऐसे कातिलों जालिमों देशद्रोही और खालिस्तानी समर्थकों को किसी भी सूरत-ए-हाल बख्शा नहीं जाए। अब तो अमन चैन और समानता भाईचारा पसन्द सिख समाज भी इस प्रकार के निंदनीय कृत्य करने वाले समुदाय से असुरक्षित और भय खुद को असहज महसूस करने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160245

+

Visitors