चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल 05 जुलाई आर विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— स्थानीय सेक्टर-17 स्थित रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी सीएच 1- सीवी और वीआईपी नंबरों की नीलामी जल्दी ही कर रहा है। इसमें सम्मिलित होने के लिए सोमवार से नेशनल ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें कोई भी अपनी चुनिंदा नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके लिए आखिरी बोली 13 जुलाई को लगाई जाएगी। ऑनलाइन नीलामी में शामिल होने के लिए 6 जुलाई से सुबह 10 बजे से 12 जुलाई शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। फिर इसके बाद 13 जुलाई से बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी जोकि अबाध रूप से 15 जुलाई तक चलेगी। वाहन चालकों को नीलामी में भाग लेने के लिए खुद को नेशनल ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड करना ही होगा। जिसका चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके बाद ही वहां से यूएएन नंबर ले सकते हैं। जिन लोगों ने चंडीगढ़ के आवास पते पर अपना वाहन खरीदा है, वहीं नीलामी में भाग ले सकते हैं। तो देरी किस बात की जल्द रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर लॉगिन करें और रजिस्टर्ड हो जाए। इसके बाद आपको एक यूएएन नंबर मिल जाएगा। नीलामी में भाग लेने के लिए सेल लेटर, फार्म नंबर-21 और आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। इस बार नीलामी के लिए पुरानी सीरीज के बाकी बचे वाहन नंबरों को भी रखा जाएगा। इसमें सीएच 1- सीडी, सीएच 1- सीटी, सीएच1 सीएस, सीएच 1- बीजेड, सीएच 1- सीएफ, सीएच1-बीएल, सीएच1-बीडब्ल्यू, सीएच1-बीआर, सीएच1-बीजे, सीएच1-बीएच और सीएच 1- सीएम व अन्य सीरीज के नंबर शामिल होंगे। अपने वाहन की चंडीगढ़ वीआईपी नंबर की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लोगों को बड़ी लंबी प्रतीक्षा रहती है।