पंचकूला-03 जुलाई अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति —देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ साथ हरियाली से भरपूर वातावरण तैयार हो जिसके लिए आज ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब ने मंजू चंदेल और महिलाओं के साथ मिलकर सेक्टर 4 के पार्क में पौधारोपण किया। इससे प्रेरित होकर पंचकूला शहर को हरा भरा बनाने और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा एवं पौधारोपण करने के लिए अनेक स्वंयसेवी संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं एवं संगठन भरपूर सहयोग कर रहे है। अब इस सहयोग में ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब पंचकूला भी शामिल हो गया है। इस क्लब के पदाधिकारियों ने पंचकूला के सेक्टर 4 पार्क में महिलाओं के साथ मिलकर पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत आज पार्क में सैंकड़ो पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल की भी जिम्मेवारी ली गई। क्लब से सभी पदाधिकारी नियमित रूप से न केवल इन पौधे में पानी डालने का कार्य करेंगें बल्कि इनमें खाद, दवाई डालने के अलावा गुडाई का भी कार्य किया जाएगा ताकि इन पौधों को पूरा संरक्षण देकर उन्नत किया जा सके। यह क्लब इस बरसात के सीजन के दौरान पंचकूला शहर में 21 हजार पौधे लगाने का कार्य करेगा। इस अभियान के तहत विशेषकर आम, अमरूद, आंवला, नीम, शहतुत के फल एवं छायादार पौधे लगाए जाएगें। इस प्रकार इन पेड़ों की छाया के नीचे नागरिकों के लिए बैठने को छायादार स्थान सुलभ होगा और साथ ही फलदार पौधों से फल भी मिल सकेंगे। क्लब की ओर से सभी नागरिकों से अनुरोध किया है वे पौधारोपण अभियान में पूर्ण सहयोग करें ताकि पंचकूला को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर वातावरण मिलने के साथ ही हरा भरा भी बनाया जा सके। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के पूर्व महासचिव रंजीता मेहता ने आज पौधारोपण अभियान में महिलाओं के साथ सेक्टर 4 में पहुंचकर महिलाओं अभियान में महिलाओं के साथ सेक्टर 4 में पहुंचकर महिलाओं के साथ पौधारोपण किया।