पंचकूला- 2 जुलाई- आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा प्रस्तुति — स्थानीय विश्वास फाउंडेशन द्वारा श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से माजरी चौक की झुग्गियों व पीर मुच्छल्ला की झुग्गियों के वासियों को 500-600 जरुरतमन्द लोगों को कढ़ी, चावल, आलू छोले, रोटी व हलवे का लंगर बांटा। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्षा साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह लंगर सेवा विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी समाज सेवी कवात्रा परिवार से अमित कवात्रा व किरण कवात्रा ने अपने पिता दिवंगत श्री खेम चंद कवात्रा जी की याद में की। लंगर वितरण की सेवा विश्वास फाउंडेशन के कई अनुयायीयों ने मिलकर की। भूखे पेट लोगों ने भरपेट स्वादिष्ट भंडारा ग्रहण किया और दानवीर परिवार का जय घोष करते हुए धन्यवाद किया।