अब कॉलर का नाम होगा डिस्प्ले मोबाइल स्क्रीन पर

Loading

चंडीगढ़ 27 जून आरके विक्रमा शर्मा बीरबल शर्मा — पहली पाक्षिक जुलाई से फोन कॉल करने वाले का नाम भी अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा| जी हां।मोबाइल पर फोन करने वाले आमुक कॉलर की पहचान के लिए अब किसी ऐप आदि की आवश्यकता नहीं रहेगी।

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने कॉलर के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखाना शुरू किया है। और साथ ही मुंबई और हरियाणा स्टेटस में इसका तो ट्रायल भी शुरू किया जा चुका है। पूरे देश में उक्त सुविधा 15 जुलाई तक शुरू कर दी जाएगी। इसके दिशा निर्देश सरकार ने तमाम कंपनियों को जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि जो नाम मोबाइल पर कॉल आने के वक्त दिखाई देगा, वह सिम खरीदते वक्त फॉर्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक होगा।

■ दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों का कहना है कि यह कदम साइबर अपराध को रोकने के लिए उठाया है। ट्राई के अनुसार, देशभर के नेटवर्क प्रदाता को अपने ग्राहक आवेदन पत्र (सीएएफ) में ग्राहकों द्वारा प्रदान किए गए नाम पहचान का उपयोग करना आवश्यक होगा। साथ ही, व्यावसायिक कॉल के मामले में कंपनी का नाम प्रदर्शित भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94461

+

Visitors