युथ कांग्रेस ने दिखाए अपनी ही पार्टी के पूर्व प्रमुख को काले झण्डे

Loading


जैसलमेर ; 23 दिसम्बर ;चदंरभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया ;—-राजकीय महाविधालय में छत्रसंघ कार्यालय का उदघाटन पूरी तरह से विवादों से घिरा रहा !  पूर्व में जहाँ व्याख्याताओ की कमी को लेकर एबीवीपी द्वारा विरोध प्रदशर्न करने के कारण यह कार्यक्रम एक दिन देरी से शुरू हुआ ! वहीँ, दूसरी तरफ छात्रसंघ कार्यालय  के उद्धाटन के दौरान कांग्रेस के युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव बलवन्तसिंह जोधा ने वरिष्ठ  नेता पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर के साथ धक्का मुक्की कर उन्हें काले झंडे दिखाए! माहौल खूब तनावपूर्ण बना रहा और चारों  ओर असमंजस बना देखा गया !  
पुलिस पहरे के बीच हुए उक्त  छात्रसंघ कार्यालय  का उद्घाटन तो हुआ  पर सब कुछ विवादित वातावरण में हुआ ! इसी  दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सांकडा प्रधान अयातुल्ला मैहर तथा कांग्रेस के नेता रमेश माली उपस्थित थे ! उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश माली ने की !

और कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रमा अरोडा ने विधिविधान से कार्यालय  का उद्घाटन  करवाया !   ऍन यु इस आई  पार्टी के नाम का सहारा लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर अड़े रहे ! इनमेसे कई प्रदर्शनकारी  एबीवीपी से जुड़े हुए नामजद हुए ! ये  पूरा विरोध प्रदर्शन  छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन ही  नहीं होने देने के लिए रचा गया था ! 
                               [चन्द्रभान सोलंकी रिपोर्टर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया] 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158731

+

Visitors