चंडीगढ़/शिमला 24 जून- आरके विक्रमा शर्मा/बीरबल शर्मा —हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के अधिवक्ता वंशज आजाद का चयन सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में बतौर ज्यूडिशियल रिसर्च एसोसिएट के पद पर हुआ है। वंशज अधिवक्ता गांव भलवाण के हैं। इस उपलब्धि से वंशज ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। वंशज की प्रारम्भिक शिक्षा सरकाधार से हुई। आगे प्लस टू की पढ़ाई धर्मशाला से करने के बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला से अपनांशकोर्स पूरा किया। एक साल तक हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में वकालत प्रैक्टिस सेवा की। वंशज आजाद ने सीपीएस सहित बार ऑफ हिमाचल के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकदमों में पैरवी की। वंशज ने मार्च में सुप्रीम कोर्ट का टेस्ट पास करके जून में फाइनल साक्षात्कार में सफलता पाई। और अब आठ जुलाई को नयी जिम्मेदारी की पारी शुरू करेंगे। वंशज ने उक्त सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व स्वर्गीय दादा-दादी के साथ अपने माता-पिता को दिया। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में हिमाचल प्रदेश से चयनित होने वाले वंशज पहले वकील हैं।वंशज के पिता प्रदेश कांग्रेस पाटी के वरिष्ठ नेता हैं। और माता एक स्कूल की प्रधानाचार्या हैं।