प्रथम महिला आरपीएस प्रेम धनदेव का सबने मिलकर किया शानदार वेल्कम

Loading



जैसलमेर ; 27 दिसम्बर ; चदंरभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;---राजस्थान के जिला जैसलमेर की प्रथम  महिला आरपीएस प्रेम धनदेव के राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद जैसलमेर पहुंचने पर परिवार के सदस्यों ने ही नहीं बल्कि कई अन्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया है। प्रेम धनदेव ने छह प्लाटुनों में से एक का नेतृत्व भी करने का अनुभव व् गौरव पाया था !  ऐसा करने वाली वह इकलौती महिला पुलिस अधिकारी रही। पूलिस अधिकारी प्रेम के पिता प्रदेश कांग्रेस के सक्रिय सचिव रूपाराम धनदेव हैं और उनके बैटर हॉफ [पति]पोखरण में मेडिकल ऑफिसर हैं।
प्रेम धनदेव के मुताबिक उनके जैसे नए पुलिस अधिकारी आमजन में पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि को लेकर चिंतित हैं ! सभी का एक ही मनोरथ व् लक्ष्य कि पुलिस की दागदार व् भ्रष्ट रिश्वतखोर वाली रेपुटेशन को खूब निखारें । साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट लहजे में कहा कि कुछ लोगों के कारण पूरी पुलिस फोर्स बदनाम न समझें नाही कमतर आंकना चाहिए। प्रत्येक आमजन अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से ही उम्मीद करता है और पुलिस को देखकर वह स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है। प्रेम धनदेव ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली को समझकर वह विश्वास हासिल करना चाहती हैं। पीडि़त पक्ष और विशेषकर महिलाओं के प्रति किसी तरह के अत्याचार के प्रति भी वह हमेशा संवेदनशील रहेंगी तथा उनकी कोशिश रहेगी कि कमजोर पक्ष को शीघ्रता से न्याय मिले।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित समस्त परिवारजनों को दिया।
प्रेम के पिता रूपाराम और उनकी पत्नी जतनो देवी ने फुले न समाते हुए उनकी सफलता पर खुशी का इजहार किया ! बोले कि उनके 6 पुत्रियां व 1 पुत्र कुल सात सन्तानें हैं !और सभी को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल भी उनकी सन्तान पुत्री है। धनदेव दम्पती ने हर्षाते हुए कहा कि उन्हें अपनी सब बेटियों पर गर्व है, जिनके कारण हम सब का नाम रोशन हुआ !


<-----[चन्द्रभान सोलंकी पत्रकार अल्फ़ा न्यूज इंडिया] 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160220

+

Visitors