राधास्वामी सत्संग केंद्रों में श्रीरामचरितमानस की व्याख्या माला श्रवणीय और संग्रहणीय – विक्रमजीत कौर बब्बल

Loading

चंडीगढ़ 17 जून आरके विक्रमा शर्मा —- राधास्वामी सत्संग केंद्रों में सप्ताह में दो बार सत्संग आयोजित किया जाता है। सुबह के समय रविवार और शाम को यह पारिवारिक और सामाजिक धार्मिक परिवेश का परिमार्जन करते कुछ केन्द्रों पर बुधवार को तथा कुछ केन्द्रों पर गुरुवार को सायंकालीन सत्संग आयोजित किये जाते हैं। सेक्टर 27 सत्संग घर शनिवार सुबह भी एक सत्संग आयोजित किया जाता है। काफिला दि फाउंडेशन आफ इंडिया की फाउंडर और आर्गेनाइजर प्रिंसिपल विक्रमजीत कौर बब्बल जी ने उक्त सत्संग आयोजित के बारे में जानकारी देते हुए अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि गुरुवार को कजहेड़ी गांव में सत्संग आयोजन किया गया। बुधवार को चंडीगढ़ में सेक्टर 27 या फिर मोहाली सेक्टर 76 में सत्संग आयोजित किया जाता है। इस सत्संग में श्रीराम चरित मानस महाकाव्य का सत्संग सुबह कजहेड़ी में आयोजित किया गया था। विक्रम जीत कौर जी ने सत्संग के बारे में मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कि आश्चर्यजनक है कि ऐसे सत्संग का समाज व्यापक लाभ न लेते हुए जाति धर्म पाखंड दिखावा आडंबर में क्यों धंसता जा रहा है। श्रीरामचरितमानस का एक एक शब्द का विशाल विस्तृत वर्णन और बयाखान जीवन के हर स्वरुप और पहलू का वैज्ञानिक आधार पर तर्क संगत उदाहरण श्रवणीय और संग्रहणीय है। गुमराह हो रही युवा पीढ़ी को तो बनने के लिए यह अतुलनीय अवसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159103

+

Visitors