सिटी ब्यूटीफुल में कल या परसों दस्तक देंगे कारे कारे बदरा

Loading

चंडीगढ़ 18 जून आरके विक्रमा शर्मा /बीरबल शर्मा —चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल में कल या परसों दस्तक देने कारे कारे बदरा नीले अम्बर में उमड़ने की सार्थक आस बंधी हुई है। ट्राई सिटी में बुधवार और बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम वर्षा बरसने की प्रबल संभावना है । चंडीगढ़ सहित उत्तरी क्षेत्रों में आज अधिकतम तापमान लगभग 43 से 45 डिग्री सेल्सियस है। अगले 24 घंटो के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की सबल संभावना है। पंजाब में 18 से लेकर 21 जून को कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसी दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कुछ स्थानों पर वायु देवता की तेज हवा गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के वेग से चलने की संभावना है। बूंद-बूंद को तरसते हुए पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। सोमवार को धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में अच्छी खासी बरसात हुई है और आसपास के इलाकों में तापमान लुढ़का गया है। पहली मर्तबा तापमान में इतना उफान आया कि छतों पर रखीं पानी की टंकियों में उबलते पानी की अनेकों वीडियो वायरल हो रही है। इन गर्मियों में जहां इंसानों की मौत हुई है‌ दूसरी ओर वहां बेशुमार पशुपक्षी भी अपनी जान गंवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159071

+

Visitors