अनुराधा एस. चगती को कई बड़ी जिम्मेदारियां, कल्लिक्कट को जिम्मा सिटको मैनेजिंग डायरेक्टर पदभार

Loading

चंडीगढ़ 18 जून अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति -चंडीगढ़ प्रशासन में नवनियुक्तियों के तहत सीएसएस अनुराधा एस. चगती को महत्वपूर्ण पदभार सौंपे गए। एडवाइजर चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन के ऑर्डर्स के मुताबिक उन्हें सेक्रेटरी हॉस्पिटियल्टी, सेक्रेटरी सोशल वेल्फेयर एंड वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट, चेयरमैन चाइल्ड एंड वुमन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, चेयरमैन एससी, बीसी एंड माइनारिटीज फाइनेंशियल एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा हरि कल्लिक्कट को आज हुए आर्डर मुताबिक सिटको के मैनेजिंग डायरेक्टर पदभार संभाला गया है। नवनियुक्ति से पूर्व उक्त पदभार आईएएस अभिजीत विजय चौधरी संभाल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158902

+

Visitors