भोले भाले बम बम भोलेनाथ के सिमरण स्मरण शक्ति भक्ति नाम

Loading

चंडीगढ़ 17 जून आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —-सर्व प्रथम आप सभी को शिव रात्रि पर्व की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां।🕉️ भगवान शिव प्रसिद्ध नाम ●सदाशिव (नित्य, स्वयंभू, सनातन, शाश्वत, सर्वशक्तिमान परमात्मा की उच्चतम अभिव्यक्ति)●शिव (शुभ, शुद्ध, कल्याण स्वरूप, प्रथम आत्मा)●महादेव (सबसे महान भगवान)●शंकर (आनंद के सर्वोच्च दाता)●शंभू (स्वयं प्रकाशमान)●भोलेनाथ (जो सबसे सरल है, भोले प्राणियों के स्वामी)●महाकाल (समय और संहार के स्वामी)●महेश (महान ईश्वर, माया के स्वामी)●विश्वनाथ (ब्रह्मांड के स्वामी)●ओमकारा (ओम के निर्माता)●देवाधिदेव (देवों के देव, देवताओं के स्वामी)●गंगाधर (गंगा को धारण करने वाले)●रामेश्वर (श्री राम के ईश्वर या श्री राम जिनके ईश्वर है)●वैद्यनाथ (चिकित्सकों, औषधियों के स्वामी)●केदारनाथ (पर्वतों के स्वामी)●कैलाशनाथ (कैलाश पर्वत के स्वामी)●भूतेश्वर (समस्त भूतों, प्राणियों के ईश्वर)●पशुपति (सभी जीवों के स्वामी)●सर्वेश्वर (सभी के ईश्वर)●नटराज (नृत्य के ईश्वर, नटेश्वर)●नीलकंठ (नीले कंठ वाले)●विषधर (विष को अपने कंठ में धारण करने वाले)●भैरव (भय का नाश करने वाले)●रुद्र (समस्त समस्याओं का नाश करने वाले)●औगढ़ (जो हर समय आनंद में रहते हैं और आनंद प्रदान करते हैं)●नागभूषण (नागों को आभूषण के रुप में धारण करने वाले)●दिगंबर (जो आकाश को अपने वस्त्र के रूप में धारण करते है)●हर (पापों व तापों को हरने वाला)●कपाली (कपाल की माला पहनने वाले)●स्वयंभू (स्वनिर्मित)●उमापति (उमा/पार्वती के पति)●मृत्युंजय (मृत्यु पर विजयी)●आशुतोष (तुरंत प्रसन्न होने वाले)●भक्तवत्सल (भक्तों को अत्यंत स्नेह करने वाले)●विष्णुवल्लभ (भगवान विष्णु के अतिप्रिय)●अजा (अजन्मा)●त्रिलोकपति (तीनों लोकों के स्वामी)●त्रिपुरारी (त्रिपुर का नाश करने वाले)●त्र्यंबकम/ त्रिलोचन (तीन नेत्रों वाले)●चंद्रशेखर (चंद्रमा को अपना मुकुट बनाने वाले)●पिनाकी (पिनाक धनुष धारण करने वाले)●त्रिशूलपाणी (त्रिशूल धारण करने वाले)●लोकपाल (संसार को संभालने वाले)●आदिनाथ (प्रथम भगवान)●आदिगुरु (प्रथम गुरु)●महागुरु (महानतम गुरु)●आदियोगी (प्रथम योगी)●महायोगी (महानतम योगी)●सनातन (शाश्वत देवता)●सर्वयोनि (हर वस्तु, पदार्थ आदि का स्रोत)●नित्यसुंदर (सर्वदा सुंदर)●पुष्कर (जो पोषण देते है)●वाचस्पति (वाक् के भगवान)●धनदीप (धन के देवता)●वेदकर्ता (वेदों के प्रवर्तक)●महाशक्तिमय (जिसके पास असीम ऊर्जा है)🙏🏽 ऊं नम: शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ 👏 सधन्यवाद**मंगतु रावल (टोनी)दिल्ली*।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94440

+

Visitors