चंडीगढ़ जेएंडके 16 जून अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति —-जम्मू कश्मीर के लिए बड़ी खबर यानी खुशखबरी है। !जम्मू कश्मीर में आतंकियों के समर्थक को नहीं दी जाएगी सरकारी नौकरी और साथ ही इन आतंकियों के समर्थकों की संपत्ति जब्त की जाएगी।आतंकियों के समर्थकों की सूची बना रहा है गृह मंत्रालय।एक भी आतंकी और उसके समर्थकों को छोड़ा नहीं जाएगा।अभी कुछ दिन पहले ही सरकारी नौकरी में 4 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है।ये सभी आतंकवादियों को अंदर की खबर देते थे।इन सब पर गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज किए जाएंगे।