रथयात्रा का जैसलमेर में उत्साहजनक स्वागत

Loading

जैसलमेर ; 8 जनवरी ;  चंद्रभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-  श्री जगत् गुरु रामानुजाचार्य सहस्ताब्दी समता रथ यात्रा आज जिला जैसलमेर पहुंची तो जान सैलाब ही आस्थावत उमड़ पड़ा ! चरों और हर्षोल्लास और उत्साहजनक जयघोष से वातावरण धर्मावत हुआ ! उक्त समता रथयात्रा श्रधेय  जगत् गुरु रामनुजा चार्य श्री स्वामी कौशलेन्द्र प्रपन्त्राचार्य फलाहारी जी महाराज के पावन सान्निध्य में पहुंची तो यात्रा और स्वामी श्रेष्ठ जी का जोरदार धर्मानुसार ही जयघोषों के बीच भव्य स्वागत किया गया ! गणमान्य आस्थावानों ने  व् मीडिया समाज के पत्रकारों ने स्वामी जी से स्नेहिल आशीष पाई ! 
<—–स्वामी जी चन्द्रभान सोलंकी आशीर्वाद प्राप्त 

 पुरे मार्किट में रथ रेहली निकाली गई ! रथयात्रा का  जैसलमेर में उत्साहजनक स्वागत करने और स्वामी जी के पावन दर्शन करने के लिए विशाल जनसमूह उमड़ा ! जनसैलाब को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस ने खूब दमदार और सराहणीय इंतजाम किये हुए थे ! समता रथयात्रा सहित स्वामी जी के स्वागत हेतु हर धर्म जाति पाति सम्प्रदाय आदि  से दूर रहकर समाज के नागरिकों ने भव्यता से शिरकत किये और दर्शन पाते हुए प्रशाद आदि ग्रहण किया ! हमारे रिपोर्टर ने स्वामी जी से विशेष स्नेहभरे आशीर्वाद और प्रशाद लेने से पूर्व स्वामी जी की चित लगाकर आराधना की चरणस्पर्श किये ! स्वामी ने एकत्रित जनसमूह की जिज्ञासाओं को  तर्क  देकर शांत किया  !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160012

+

Visitors