ओके जानू की जोड़ी श्रद्धा — आदित्य राय कपूर सोहनी सिटी में प्रोमोशन को पधारे

Loading

चंडीगढ़ ; 9 जनवरी ; आरके विक्रमा शर्मा ;——चंडीगढ़ में आज मौसम खिला तो सब के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे और ये ख़ुशी वक़्त और भी दुगुनी हो गई जब शहर की ब्यूटीफुल फिजा को महकाने बॉलीबुड अदाकारा श्रद्धा कपूर और आदित्य राय कपूर अपनी आने वाली फिल्म ओके जानू की प्रोमोशन के बहाने आये ! श्रद्धा शहर में आई है ये खबर शहर में जगंल की आग की तरह फैली ! बस फिर क्या था हरकोई पंजाब यूनिवर्सिटी की सम्मत निकल पड़ा ! श्रद्धा कपूर संग सबने खूब मस्ती की और अनेकों दिल दिमाग में डोलते प्रश्नों के जवाब पाए ! तमिल मूवी कन्मनि की रीमेक ओके जानू में श्रद्धा कपूर और आदित्य राय कपूर लीड रोल्स में है ! फिल्म में हर तरह का तड़का लगाया गया है ! दोनों ने पंजाब यूनिवर्सिटी कैम्प्स में खूब मस्ती करते हुए युवाओं को खूब मस्ती भरे लम्हे एन्जॉय करने का अवसर दिया ! गर्ल्ज ने तो खूब मौके मौके पर हुटिंग्स भी कीं ! श्रद्धा और आदित्य ने अपने शौक और ड्रेस सेन्स और छरहरी काया के राज भी साझे किये ! श्रद्धा कई मौके पर शर्माती हुई सब को खूब हॉट लगती रही ! बताते चलें ओके जानू अगले शुक्रवार लोहड़ी के दिन 13 जनवरी को सिनेमाहॉलों में रिलीज होगी !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160031

+

Visitors