हड़कंप मचाने वाली ई-मेल मेंटल हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने की धमकी

Loading

चंडीगढ़ 12/6/24- अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति — स्थानीय सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट को आज सुबह बम से उड़ाने की ईमेल के जरिए धमकी आने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद इंस्टीट्यूट परिसर और स्टाफ में हड़कंप मच गया और इसके बारे में फौरन पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। वहीं बम की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में थाना-34 पुलिस टीम और डीएसपी-एसपी सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।इसके साथ ही बम स्क्वायड, डाग स्क्वायड, आपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच जैसी तमाम यूनिटें भी मौके पर पहुंच गईं और तत्परता के साथ इंस्टीट्यूट परिसर को खाली कराते हुए और एरिया सील करने के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक इंस्टीट्यूट परिसर में पुलिस और बम स्क्वायड, डाग स्क्वायड का सर्च ऑपरेशन जारी था। तब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बम या बमनुमा जैसी कोई चीज भी नहीं मिली थी। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा।हालांकि, बम होने की सूचना को अफवाह भी माना जा रहा है। दहशत फैलाने के लिए यह किसी की शरारत या साजिश भी हो सकती है। लेकिन फिर भी पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है और सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अपनी तरफ से अपनी पूरी जांच और छानबीन के बाद ही राहत की सांस लेगी। बम की तलाश के लिए चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली जा रही है। पास में ही रिहायशी इलाका है इसलिए पुलिस पूरी एहतियात बरत रही है।सुबह करीब 10 बजे आया ईमेलबताया जा रहा है कि, मेंटल हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट को सुबह करीब 10 बजे बम की धमकी वाला ईमेल आया। कार्यालय में रोज की तरह ईमेल चेक किए जा रहे थे. इसी दौरान बम की धमकी वाला ईमेल दिखा। धमकी में कहा गया कि इंस्टीट्यूट में बम लगाया गया है। हालांकि, ईमेल में इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि धमकी देने वाला कौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133432

+

Visitors