सरकारी तन्त्र से त्रस्त युवक चढ़ा टावर पर दो डीएसपीज ने दूरदर्शिता से उतारा नीचे

Loading

चंडीगढ़ 11 जून आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— आज सुबह तकरीबन आठ बजे एक हैरान करने वाला सांस सुखाने वाला मामला सामने आया। यहां सेक्टर 17 में एक पंजाबी युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसके बाद उसने न उतरने की तो जिद पकड़ ली। दूसरी ओर युवक को टावर पर चढ़ा देख पुलिस के खूब हाथ-पांव फूल गए। सूचना पाते ही थाना 17 पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी चरनजीत सिंह विर्क और गुरमुख सिंह भी मौके पर पहुंचे।और युवक को टावर से नीचे उतारने की कोशिश की गई। मौके पर फायर ब्रिगेड-एंबुलेंस को भी अलर्ट रखा गया। वहीं टावर पर चढ़े युवक को देखने के लिए आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल, युवक को नीचे उतार लिया गया है। शख्स को नीचे उतारने के लिए पुलिस-फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब 5 घंटे तक जद्दोजहद की। जिसके बाद कहीं युवक को नीचे लाया जा सका। जींद का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, विक्रम इसलिए मोबाइल टावर पर चढ़ा क्योंकि वह जमीनी विवाद के एक मामले अपनी एड़ियां सरकारी चौखटों पर बाबूओं के आगे पीछे लम्बे अरसे से रगड़ रहा है। विक्रम का जमीनी मामले में गांव जटाना जिला मानसा में झगड़ा है। विक्रम का आरोप है कि मामले में उसकी बिल्कुल भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते वह सेक्टर 17 स्थित नज़दीक बस स्टैंड के पास मंगलवार को सुबह करीब 8:30 बजे टावर पर चढ़ गया और पंजाब सीएम से मिलने की मांग की। युवक जिद पर अड़ा था कि, जब तक पंजाब सीएम उसके सामने नहीं पहुंचेंगे तब तक वह टावर से नीचे उतरेगा और अगर उसे जबरन उतारने की कोशिश की गई तो वह ऊपर से कूद जाएगा। सरकारी तंत्र से त्रस्त युवक को सुरक्षित नीचे लाने के लिए डीएसपी सेन्ट्रल गुरमुख सिंह और डीएसपी साउथ वेस्ट चरणजीत सिंह विर्क भी मौके पर पहुंचे हुए थे। दोनों की देख रेख में बड़ी दूरदर्शिता से मुलाजमा नेकाम लिया और युवक को ठीक-ठाक नीचे उतारा। युवक ने दोनों डीएसपीज की बात मान ली है। और पुलिस अधिकारियों ने भी उसके काम में आ रही बाधा को दूर करवाने का सच्चा पक्का आश्वासन दिया। शहर भर में आज सोशल मीडिया के जरिए आज चारों ओर युवक के टावर पर चढ़े होने का चर्चा बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133469

+

Visitors