चंडीगढ़ आरके विक्रमा शर्मा प्रस्तुति—जीवन में बहुत से कड़वे सच जीवन जीने की विधा सिखाते हैं।
नंबर एक मुफ्त में सिर्फ मां-बाप का प्यार मिलता है इसके अलावा हर एक चीज के लिए इस दुनिया में कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है। नंबर दो ईश्वर सिर्फ वहीं नहीं है जहां हम प्रार्थना करते हैं ईश्वर वहां भी है जहां हम पाप करते हैं। नंबर 3 औरतों की इज्जत व किसानों की जिंदगी और सैनिकों की जान इनको छोड़कर इस देश में सब कुछ महंगा है। नंबर चार गर्लफ्रेंड को हर कोई छूना चाहता है लेकिन वाइफ सबको बिना छुए हुई चाहिए। नंबर पांच प्यार कितना भी सच्चा हो लेकिन बात जिस्म तक आ ही जाती है। नंबर 6 किसी नाचती हुई औरत पर पैसे लुटाने जितना आसान है उतना ही मुश्किल किसी गरीब की मदद करना है। नंबर 7 किसी भी लड़की के बारे में इतना ही बोलो जितना अपनी बहन के बारे में सुन सको ।।