सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ कुलविंदर कौर को चुनाव लड़ने को सीएम का न्यौता

Loading

चंडीगढ़ 9 जून हरीश शर्मा अनिल शारदा— लोकसभा चुनाव में भारी मतों से हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से कांग्रेसी दिग्गज को मात देकर सांसद बनी बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ की वर्दी धारी महिला जवान कुलविंदर कौर ने अचानक मौका पाकर पीछे से मुंह पर थप्पड़ से हमला किया। यह प्रकरण पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त प्रकरण की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तत्काल प्रभाव से सांसद पर हमला करने वाली कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रकरण की जांच उच्च अधिकारी विनय काजल कर रहे हैं। देश विदेश दो हिस्सों में बंट गया है कुछ एक सांसद को सही बता रहे हैं तो कुछ एक कुलविंदर कौर को। लेकिन सियासतदानों को तो मौका चाहिए मौके को भुनाते हुए आम आदमी पार्टी के और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान‌ ने उपचुनाव लड़ने का न्यौता तक दे डाला है। जनता अवाक है कि जिम्मेदार मुख्यमंत्री कि यह पहल क्या दर्शाती है। अभी तो मामला जांच में चल रहा है और पॉलिटिशियन इस अफसर को अपने हक में करने के लिए उतावलेबैठे हैं उन्हें प्रकरण की गंभीरता से कोई लेना-देना नहीं है। मुख्यमंत्री भगवत सिंह ने यह न्योता कुलविंदरकौर को गिद्दड़बाहा की सीट खाली हो जाने पर दिया है। इस सीट पर उपचुनाव जल्दी ही करवाया जाएगा। हालांकि पंजाब में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में बड़ा तीर मारने से चूक गई है कांग्रेस ने उसे पटखनी दी है भाजपा को जीरो पे आउट किया है नया फेर बदल ने सब की आंखें खोल दी हैं। कुलविंदर कौर को अब अनेकों जगह से कई प्रकार के प्रलोभन मिल रहे हैं। बॉलीवुड हस्ती डडलानी ने कुलविंदर कौर को इससे भी बेहतर जाब का ऑफर दिया है।। एक बात बिल्कुल स्पष्ट हो जाती है कि आज का इंसान कितना मौका परस्त है। कितना स्वार्थी हो चुका है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

179501

+

Visitors