बांदा 08 जून- हरीश शर्मा बीरबल शर्मा — यूपी के जिला बांदा लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी को सफलता से परवान चढ़ाने के बाद डीएम दुर्गा शक्ति जन समस्याओं के निदान की कमान फिर से संभाल ली है। बबेरू कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया। निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ करें।सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में 10 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 4 शिकायतों का एनसीआर दर्ज कर मौके पर निस्तारण कराया। 5 राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर जॉच टीमें रवाना की। अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
एक बीमार शिकायतकर्ता नें बताया कि वह बीमार है। परिवार वाले उसका इलाज नही करवा रहे। डीएम नें मरीज रंजीत कुमार को अपनी गाड़ी में सीएचसी भिजवाया। डाक्टर्स को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानें के निर्देश दिये। बांदा जिला के लोग दुर्गाशक्ति जैसी डीएम को पाकर बहुत-बहुत खुश हैं । और उनके उज्जवल भविष्य स्वस्थ दीर्घायु की कामना करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर देश में हर डीएम अपने वातानुकुलित दफ्तरों को छोड़कर जनता के बीच जाकर उनकी समस्या का हल करेंगे। तो जरूर वहां की दशा और दिशा बदलेगी और लोगों को खुशहाल और स्वस्थ जीवन मिलेगा।।