यमुनानगर : 13 जनवरी : राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——उपायुक्त डॉ. एसएस फूलिया के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा लोहडी के पावन पर्व के अवसर पर बाल भवन एवं स्लम एरिया में बच्चों के साथ मिलकर लोहडी का पर्व बडी ही धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सुश्री मनीषा खन्ना ने कहा कि पर्व हमारी एकता के प्रतीक है और हमें आपस में मिलजुलकर रहने का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें अपनी व अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि जहां पर सफाई होगी वहां पर भगवान का वास होता है। सफाई से हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है और शिक्षा के द्वारा ही हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने स्लम एरिया में रह रहे लोगों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए ताकि बच्चें पढ़लिखकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे को शिक्षा से संबंधित किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो जिला बाल कल्याण परिषद उस बच्चे की सहायता करने के लिए सदैव तैयार है।
इस पवित्र पर्व पर बच्चों में मुंगफली, रेवडियां, पॉपकान इत्यादि भी बांटे गए और बच्चों ने लोहडी पर्व का खुब आंनद भी लिया। इस मौके पर लगभग 100 से भी अधिक बच्चों ने इस पर्व में भाग लिया। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद के अधिकारीगण/कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।