दीपक शर्मा ने सेक्टर में बिजली की समस्या का करवाया समाधान पब्लिक बोली थैंक्यू एस सी धमीजा

Loading

*चंडीगढ़ 08 जून- आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — स्थानीय टेंनामेट कालोनी सेक्टर 32 सी में अस्थाई तौर पर ट्रांसफार्मर लगाकर लोगों को चिलचिलाती गर्मी और मक्खी मच्छरों से राहत दिलाई। वार्ड प्रेसिडेंट दीपक शर्मा ने बताया कि काफी समय से सेक्टर 32 सी टेंनामेंट कॉलोनी में इलेक्ट्रिसिटी लोड कैपेसिटी कम होने के कारण बिजली की समस्या चली आ रही थी। जिसके कारण इलेक्ट्रिकल उपकरण सही ढंग से नहीं चल पा रहे थे। उक्त समस्या का हल करवाने में दीपक शर्मा और साथी निरंतर भाग-दौड़ करते रहे। और पिछले कुछ दिनों से 10-10 घंटे तक टेंनामेंट कॉलोनी सेक्टर 32 सी की लाइट जा* रही थी। इलेक्ट्रिसिटी लोड कैपेसिटी कम होने के कारण स्थानीय लोग काफी परेशान थे। समस्या की *गंभीरता को देखते हुए बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष दीपक शर्मा ने इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के एस.सी अनिल धमीजा के संज्ञान में विषय को* लाए। और तुरंत अनिल धमीजा और उनकी टीम ने अस्थाई तौर पर ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया। आज ट्रांसफार्मर भी लगा दिया गया हैं। जिसके कारण अब स्थानीय लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। अंत में सेक्टर 32 सी के लोगों ने दीपक शर्मा को दिल से धन्यवाद किया। स्थानीय जनता ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि दीपक शर्मा की लगातार भाग-दौड़ भरी समाज सेवा के कारण यह कार्य संभव हो सका। दीपक शर्मा ने इस बाबत कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहता है। चाहें कैसी भी परिस्थिति हो। मां और स्थानीय लोगों ने बुलंद स्वर में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर अनिल धमीजा और उनकी टीम का दिल से शुक्रिया अदा किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159195

+

Visitors