डयुटी को निकली युवती पर तलवार से युवक ने किए खूब वार तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत

Loading

मोहाली: 08 जून- आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा बीरबल शर्मा — होश उड़ा देने वाली खबर मोहाली से है। फेज 05 में एक युवती बैंक ड्यूटी के लिए घर से निकलती है। बस से उतरते पैदल लोगों के बीच रास्ते में अज्ञात युवक ने उस पर तेज धार हथियार तलवार से कई बार वार किया। खुद को बचाने के लिए बिजी रोड के बीच भागी चिल्लाई। तलवार के लगातार हमले की पीड़िता गंभीर रूप से लहुलुहान हो जख्मी होकर गिर गई। किसीने भी उसकी ओर ध्यान नहीं दिया देखो अल्लाह भगवान वाहेगुरु ईसा मसीह के बंदे कितने पत्थर दिल हो चुके हैं कि किसी बेटी पर ज़ालिम तलवार से खूनी हमला कर भगा रहा। युवती लगातार रहम की हेल्प की पुकार कर रही है। पर ना ज़ालिम रुका ना हमला रुका और ना ही कोई मददगार था गीर रुका।।

राहगीरों ने घायल युक्ति को अस्पताल पहुंचाया। जहां खबर लिखे जाने तक चिकित्सकों मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस तफ्तीश जारी की। हमलावर कौन था और क्यों हमला किया है इसकी पुष्टि होना भी बाकी है। लोगों के मुताबिक यह इक तरफा ईश्क का मामला या फिर ख़ुदा ने करे लव जिहाद का हिंसक मामला ना हो। जितने मुंह उतनी ही बातें हो रही हैं। सच्चाई पता लगाने के लिए पुलिस मुशाकत कर रही है। नौकरी पेशा में जुटी युवतियों में भय और असुरक्षा की दहशत बनी हुई है।

अब मुकम्मल दुःख भरी खबर है कि युवती की तड़प तड़प कर ज़ालिम दुनिया को अलविदा कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158789

+

Visitors