मौ वि का कहना मान इंद्र देवता हुए मेहरबान,किया पक्षपात /rain knocked the door of city beautiful at 11.30pm

Loading

मौ. वि. का कहना मान इंद्र देवता हुए मेहरबान,किया पक्षपात,पड़ी ठंडी फुहारें 
चंडीगढ़ ; 15 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;——-आज एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्य वाणी सच साबित करते हुए इंद्रदेवता ने सोहनी सिटी में अपनी मेहरबानी दिखाई और ठीक रात को 11-30 बजे फलकी फुहारों से वातावरण में ठंडक में वृद्धि की ! हालाँकि इंद्र की इस मेहरबानी में उनकी पक्षपात भरी नजर भी तिरछी बनी रही और शहर के यहाँ वहां कहीं कहीं ही फुहारें पड़ीं ! ये फुहारें भी कुछ खास न होकर सिर्फ खानापूर्ति से ज्यादा कुछ भी रौब न झाड़ पाईं ! सिटी ब्यूटीफुल के हार्ट कहे जाते सेक्टर 17 में फुहारों ने अपनी हाजिरी लगवाई ! शहर के अन्य कई हिस्सों में भी फुहारें हल्की बूंदाबांदी से मौसम ने खूब करवट ली ! पारा लुढ़कता रहा और ठंडक ने अगड़ाई लेते हुए कंपकपी बढ़ाई ! हालाँकि शहर भी उतर भारत में होने के चलते कड़क सर्दी के तीखे तेवरों का पहले ही खूब कोपभाजक बना हुआ है ! शीतलहर का प्रकोप सोहनी सिटी में खूब सर चढ़ कर बोल रहा है ! मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि 15 जनवरी से बरसात होने से ठंडक में तीखापन बढ़ेगा ! सो आज रात्रि को फुहारों ने आगे अच्छी बरसात होने की दस्तक दे दी है ! हरियाणा के जिला हिसार में 14 जनवरी को पारा लुढ़कता हुआ 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ! और पंजाब के जिला अमृतसर में इसी दिन पारा न्यूनतम 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था ! कड़वा सच तो ये रहा कि चंडीगढ़ के मौसम विभाग के सुरिंदर पाल डायरेक्टर ने इतवार को बरसात मैदानों में और बर्फवारी ऊपरी पहाड़ों में होने की बात स्पष्ट तौर पर कही थी !   इलाके में सर्दी की मार बढ़ती देखकर लोगों ने गर्म वस्त्रों का भार देह पर और लादने की मजबूरी अपनाइ  है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

93712

+

Visitors