गुरु की शहादत को समर्पित सीएचबी ने लगाई शीतल मीठी छब्बील अफसरों ने की सेवा

Loading

चंडीगढ़ 06, जून आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा —- चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के आला अधिकारीयों ने विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर तपती दोपहर में राहगीरों को शीतल मीठा जल पिलाकर चने और हवा खिलाकर संतुष्ट किया। यह अवसर था सिख पंथ के गुरु अर्जुन दास जी की शहीदी को समर्पित मधुर स्मृति में ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाने का। छबील का श्रीगणेश करते हुए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आईएएस श्री चुगाती और चीफ इंजीनियर राजीव सिंगला सहित सुपरीटेंडेंट इंजीनियर अजय ग्रोवर ने राहगीरों को अपने हाथों से मीठा शीतल जल और हलवा चना प्रसाद वितरण कर किया। छबील आयोजन के बारे में प्रधान शैलेंद्र कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने अपनी नेक कमाई से धन एकत्रित कर हर साल की भांति इस मर्तबा भी शीतल मीठे जल और देसी घी के हलवे और देसी चने प्रसाद सैंकड़ों राहगीरों को बरताया। प्यासे राहगीरों ने अपनी प्यास बुझाई और कड़ाह प्रशादा छकते हुए शब्द गुरुवाणी कीर्तन श्रवण किया। छब्बील बाद दोपहर देर तक बरताई गई।

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों की देखरेख में दिल खोलकर छबील में सेवा कीं। लंच टाइम में पंजाब पुलिस हैडक्वाटर और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एजुकेशन डिपार्टमेंट विजिलेंस डिपार्मेंट स्टेट लीगल अथॉरिटी और सेक्टर 9 के वासियों सहित सैकड़ो राहगीरों ने शीतल मीठा जल पिया और हलवा प्रसादा छका। प्रधान शैलेंद्र कुमार ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के सीनियर जर्नलिस्ट को इस मौके पर बताया कि आज के दिन ही सिखपंथ के गुरु अर्जनदेव जी ने महान और प्रेरणादाई शहीदी जाम पिया था। तत्कालीन समय में ज्येष्ठ माह की तपती दोपहर में गुरु जी को तपते लोहे के तवे पर बिठाकर उसके नीचे आग जलाई गई। और गुरु जी पर गर्म रेत तब तक डालते रहे, जब तक की उन्होंने शहादत प्राप्त नहीं कर ली। काफ़िर इस्लामी मुसलमान गुरुजी पर जुल्म करते रहे और गुरुजी अपने गुरु महाराज जी का नाम सिमरन शरबत भले के लिए करते रहे। छबील आयोजन में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के शैलेंद्र कुमार साहित्य टेकचंद बलवंत बलबीर सिंह गुरुदेव चांद नरेंद्र सिंह और अनेकों कर्मचारी साथियों ने सेवा भावना स से छवि लगाने के मंतव्य को पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160616

+

Visitors