प्रधानमंत्री बनेंगे तो मोदी ही देशद्रोही देखते रहेंगे

Loading

चंडीगढ़ 05/06/24–*आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा अनिल शारदा बीरबल शर्मा करण शर्मा प्रस्तुति–— लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद से ही नीतीश कुमार को लेकर खूब चर्चा हो रही थी कि क्या वो पलटी तो नहीं मारेंगे। शाबाशी । अब ऐसा वैसा होता नहीं दिख रहा है। जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू के पटना स्थित पार्टी कार्यालय से लगभग सब कुछ साफ हो गया है कि नीतीश-मोदी साथ-साथ हैं। जदयू एनडीए के साथ रहेगा और सरकार बनाएगा। जदयू ने साफ कहा है कि मोदी के नेतृत्व में एनडीए मजबूत सरकार बनने जा रही है। शुक्र है और शाबाशी नीतीश कुमार असली हिंदू समाज आपकी उक्त दूरदर्शिता का सदैव कृतज्ञतापूर्वक बखानी करेगी। इस वक्त देश के हालात बहुत अधिक परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। अपने एनडीए यामोदी जी का साथ नहीं दिया बल्कि अपने देश की संप्रभुता और अखंडता कासाथ दिया है। मोदी के चिर लम्बित सपनों को पंखों में जान आपने भरी है। भारत माता के चरणों में जीटीयू की ओर से यही सच्ची सादर धन्यवाद भेंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159926

+

Visitors