बसपा प्रत्याशी रहे अव्वल सर्वाधिक मत लेने में

Loading

बांदा 05 जून अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति —बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट पर “बसपा प्रत्याशी के रूप में मयंक द्विवेदी नें प्रदेश में कीर्तमान रचा” है। बसपा प्रत्याशी के रूप में उन्होंने मतों को हासिल करने में दूसरा स्थान मिला है। तीसरे स्थान पर हमीरपुर सीट से निर्दोष दीक्षित रहे। आजमगढ़ से बसपा प्रत्याशी वोट हासिल करने में पहले पायदान पर रहे।बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव में एक भी सीट पाने में असमर्थ रहीं।

जहां तक वोट पाने का सवाल है तो वह आजमगढ़, बांदा एवं हमीरपुर को छोड़कर प्रदेश की जिन अन्य सीटों पर लड़ी वहां अधिकतम पांच -छह हजार मतों तक में ही सिमट कर रह गई। इसके साथ ही प्रदेश में उसके जनाधार का एक तरह से सूपड़ा ही साफ हो गया। मतों के ग्राफ में जाये तो बसपा को सर्वाधिक मत 179839 आजमगढ़ से प्रत्याशी रहे मशहूद सबीहा अंसारी को मिला। दूसरे नंबर पर बांदा जिले की सीट से प्रत्याशी रहे मयंक दिवेदी नें 2,45745 मत पाकर रिकार्ड बनाया। इसी तरह चित्रकूट मंडल की हमीरपुर लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी निर्दोष दीक्षित 94696 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159171

+

Visitors