चंडीगढ़ 05 जून हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— लोकसभा चुनाव-2024 का रिजल्ट डिक्लेयर हो चुका है। इस बार भाजपा एनडीए गठबंधन को बहुमत (292 सीटें) मिला है। बीजेपी अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल करने में नाकामयाब रही है। फिलहाल, देश में तीसरी बार बीजेपी-एनडीए गठबंधन वाली सरकार बनाने का दावा पेश किया जा रहा है। जहां नई सरकार के गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसके बाद पीएम मोदी के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया।हालांकि, राष्ट्रपति के कहने पर नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे। बता दें कि, केंद्रीय मंत्रिपरिषद समेत अपने इस्तीफे से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। भले ही देश ने भाजपा को 292 लोस सीटों की सौगात दी हैं। फिर भी समूचा विश्व भी चाहता है कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो सब ओर खुशहाली समृद्धि और शांति रह पाएगी।।