चंडीगढ़ मुंबई 04 जून आरके विक्रमा शर्मा अरुण कौशिक अनिल शारदा — वायुसेना का सुखोई विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने का दुखदाई समाचार है। यह विमान लड़ाकू श्रेणी का सुखोई विमान था। यह हृदय विदारक हादसा नासिक में हुआ। लड़ाकू विमान ओवरहालिंग के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में था। नासिक रेंज में विशेष निरीक्षक जनरल डियर कराले के अनुसार सुखोई एस यू 30एम के आई जहाज के पायलट और सहायक पायलट सकुशल बाहर निकल आए थे। लड़ाकू विमान सिरसगाओ के समीप एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सभी ने राहत की सांस ली कि दोनों पायलट सुरक्षित और कुशल हैं। सुखोई लड़ाकू विमान की दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच के आदेश दिए जाने की पुष्टि की इंतजार है।