बुधवार से अब कैश विदड्रा नाउ नो लिमिट ;आरबीआई

Loading

नईदिल्ली /चंडीगढ़ ; 30जनवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /सुमन वैदवाल ;——-नोटबन्दी किसी के लिए खूब उत्साहजनक किफायत बनी तो किसी के लिए भारी आफत बन कर सामने आई और अभी तलक भी अबाधरूप से बनी ही हुई है ! जहाँ तक सवाल देश हित में नोटबन्दी का है तो जिनके परिवार के कमाऊ स्रोत लाइनों में लगे हुए ही मौत का ग्रास बने, उनकी लाशों पर देश कितना कारगर बनेगा उस परिवार को उक्त कुर्बानियों का क्या लाभ मिलेगा ! ये नोटबन्दी आजतक भी अनेकों परिवारों पर हौआ बना हुआ है ! अनेकों घरों में बुझ चुके चिरागों के जाने से बनी क्षति अपूरणीय है और नोटबन्दी का फैसला इन पीड़ितों के लिए इक बुरे वीभत्स सपने से भी बुरा है ! कभी कोई घोषणा तो कभी कोई पाबन्दी बस देश के हिस्से ये ही आधे अधूरे लाभ बनते बनते कई प्रकार की हानियों का सबब बन रहे हैं ! आज भी अनेकों जगहों पर लोगों को एटीएम के आगे लंबी लम्बी लाइनों में धुल फेंकते देखा जा सकता है ! नोटबन्दी के भले ही दूरगामी असर और रिजल्ट्स सब के लिए नए आयाम लाएगा पर आज जो दुर्गति प्रभावितों की हो रही उससे तो किसी को कोई राफ्ता  दिखाई ही नहीं देता है !
                          अब रिजर्ब बैंक  ऑफ़ इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार अब नोटबन्दी के लिए नया और सुखद फैसला सबको हर्षित करेगा ! ये फैसला बुधवार  से प्रभावी बनेगा ! प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब पहली फरवरी से कैश विदड्रा की लिमिट भी खत्म कर दी  जाएगी !  उक्त घोषणा  अनुसार हर हफ्ते में एकबार ही 24 हजार रूपये  निकाले जा सकेंगे ! लोगों को ये खुशखबरी जानकर वाक्य ही चैन की सांस आएगी ! 
नोटबन्दी से हुई फजीहत और 5 स्टेटस  में इक मुश्त होने वाले चुनावों से ठीक पहले भाजपा सिंह कई घोषणाओं को अमली जामा  पहनाने की जुगाड़ में हैं ! मोदी ने 1 फरवरी को रेल और आम बजट एक साथ पेश करने की कामयाब गोटी खेली है ! आम जनता को टेक्स में छूट /स्टार्टअप को अधिक ऋण /कृषकों को इजीलोन और होम  लोन सस्ता सहित आयकर में बढानी खुशखबरी बनेगी और आमों के आम गुठलियों के भी भाजपा बटोरेगी दाम ! चुनावों को भुनाने की बीजेपी की ये चाल किसी से कितनी छुपी है सब जानते हैं ! ले दे के भाजपा 
कामयाब चाल चलते हुए  हर स्टेट में विस् चुनावों को फ़तेह करने में कोई  कोर कसर नहीं रखेगी ! तो विपक्ष के दल पटखनी खाने को  तैयार रहें ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158217

+

Visitors