तीस वर्षीय होने वाली कंगना रनौत चाहती अब बच्चे हों

Loading

तीस वर्षीय होने वाली कंगना रनौत चाहती अब बच्चे हों      
चंडीगढ़ /मुम्बई ; 30 जनवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /अरुण कौशिक ;—–हिमाचली बाला और गोरी चिटी छुईमुई कंगना रनौत अब चाहती हैं कि उनकी अब बच्चों की माँ बनने की है ! जी हाँ कंगना मानती हैं कि वह आने वाली मार्च को तीस साल को हो रही हैं और सही वक्त है उसके भी बच्चे हो जाने चाहियें ! भले भी साथ ही एक बेबाक और खुला ब्यान दाग कर कंगना ने विवादों को फिर हवा दी है ! हाल ही में डुग्गु [ऋत्विक रोशन ]से लिव इन रिलेशन्स के बाद आई बड़ी कटुता से टूटी कंगना ने डुग्गु को कोर्ट तक एड़ियां रगड़ने को विवश कर दिया था ! इससे पहले वह शेखर सुमन के बेटे अध्ययन के साथ लिव इन रिलेशन्स में रही और शादी के करीब पहुँच कर लौट गईं थी ! कंगना का ब्यान है कि बच्चे जनने के लिए जरूरी नहीं है कि शादी ही की जाये ! सब जानते हैं कि कंगना स्पष्ट बात बोलने  की आदी है ! जो बात बोलेगी डंके की चोट पर बोलती है ! कंगना ने कयासों को विराम देते हुए मीडिया से दो टूक बात में बोला अब वह शादी  करने की सोच रही है ! हो सकता वर्ष 2017 में प्रणय बन्धन में भी बन्ध जाये और अपने बयान मुताबिक साल के अंत तक बच्चे की माँ भी बन जाये पर ये सब अभी भविष्य के गर्भ में है !  

  बकौल कंगना अब किसी पर यकीन करना उचित और आसान नहीं रहा है ! हर कोई उसको किसी न किसी स्तर पर अपने फायदे की नजर से देखता है ! अब किसी को डेट करूँ बहुत दर्दनाक लगता है ! परिवार से दूर एकल रहना अब दूभर होता जा रहा है ! रिश्तों में अपनेपन प्यार और समर्पित भावना का होना लाजिमी है और इसी का ही आभाव है ! शादी के बारे में सटीक स्पष्ट होकर कंगना बोलती हैं कि वह  को खूब गम्भीरता से इस रिश्ते को आगे तक लेजाने में ही यकीन रखती है ! कंगना के अनुसार कैरियर और मैरिज अब इक दूजे के पूरक बन कर आम नहीं रहे हैं ! मैरिज और एज भी इक दूजे से बंधे हुए नहीं हैं ! कंगना अपनी बेबाकी के लिए बालीबुड में अलग  से जानी  जाती हैं ! कंगना रनौत उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शुमार है जो अपने दमखम पर फिल्म को खिड़की पर शान से खड़ा करने का सामर्थ्य रखती हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158270

+

Visitors