नासा से जुड़े एक नामवर हस्ती से जब सच्चाई पूछी गई तो उनहोंने हंसते हुए मीडिया के कुछ व्यर्थ बैठे तत्वों की और इशारा मात्र करते हुए कि इन पर कोई कार्यवाही नहीं होगी न ही कोई इनको कटघरे में बुलाने की हिमाकत करेगा ! पर फिर इन अफवाहों की नींव धरने के पीछे किस ताकत का हाथ और क्या मंशा होगी ये भी कानूनी कार्यवाही का हिस्सा क्यों नहीं बन सकती ! क्या कानून अपाहिज भूमिका से उबरेगा या नहीं ! ऐसे शख्शों को सींखचों के पीछे धकेलना चाहिए नाकि अफवाह मात्र बोलकर जनमानस की कोमल सोचों व् भावनाओं से खिलवाड़ जारी रखने देना चाहिए !उक्त अफवाह रूपी खबर मुताबिक किसी निबिरू नामक अंतरिक्ष ग्रह के अवशेष रूपी एक चट्टान कभी भी धरती को भरी नुकसान पहुंच सकती है ! अंतरिक्ष से जुड़े एक कामयाब विशेषज्ञ डीडी जखरोविच के मुताबिक निबिरू बीते साल सूरज की परिक्रमा लगा रहा था लेकिन अब वह उस कक्षा से सुदूर निकल चूका है ! जखरोविच ने ये भी कहा कि अगर चट्टान धरती की कक्षा में प्रवेश न करते हुए कुछ किलोमीटर्स की दूरी पर रहते हुए धरती से बाहर ही आगे निकल जाये धरती को कोई हानि नहीं होगी ! ऐसी अफवाहों को लेकर मीडिया क्या कारगर कदम अपने ही समाज के कुछेक शरारती अदायरोँ के खिलाफ कानूनन और नैतिकता के आधार पर उठाएगा ये भी रहस्य धरती के विनाश की खबर की तरह गुमनामी के गर्भ में ही है !