चंडीगढ़ 19-5-2024 को कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री नरेंद्र चौधरी ने प्रेस को एक जारी करते हुए कहा,श्री संजय टंडन सुपारी किलर रहे ओम प्रकाश सैनी को भाजपा में शामिल कर के वाह वाही तो लूट ही ली क्या इनके अपराधिक होने की जानकारी चंडीगढ़ की भोली जनता से क्यों छुपाई। श्री चौधरी ने कहा कि श्री संजय टंडन वाल्मीकि समाज पर अपना दबदबा बनाने के लिए अपराधिक व सुपारी किलर रहे लोगो को पार्टी में शामिल कर के दलित समाज पर अपना दबदबा कायम रख कर चुनाव जितना चाहते है। इसलिए अपराधी किस्म के व्यक्ति के साथ हर मंच सांझा कर रहे है। श्री चौधरी ने कहा कि हर समय समय अपराधी पर्वती के व्यक्ति साथ दलित बस्तियों,गांव में अपनी पलको पर बिठा कर चुनाव प्रचार में लेकर जाया जा रहा है। ताकि दलित समाज पर उस व्यक्ति की वजह से दलित समाज दबदबा कायम कर सके। श्री चौधरी ने कहा ये हमारा दलित समाज है और ये वाल्मीकि के वंशज ये किसी भी अपराधी के डर के आगे झुकने वाले नहीं है। श्री चौधरी ने कहा कि श्री संजय टंडन में आपकी जानकारी में ला देना चाहता हु। जिन्हें आप अपना कवच समझा रहे हो। श्री मान टंडन जो आप छुपा रहे हो वो सच में चंडीगढ़ की जनता के ध्यान में ला रहा लाना चाहता हु। सैनी पैसे से एक सुपारी किलर रहे है। उन पर सैकड़ो अपराधिक मामले जैसे आर्म्स एक्ट,चोरी,डकैती लूट पाट, एनडीपीएस, एक्टार्शन सुपारी आदि मामले दर्ज हुए थे।(1) वर्ष 1998 में सैनी पर थाना 34 मे अर्म्स एक्ट चोरी।(2) थाना 39 में डकैती लूट।(3) थाना मनी माजरा में लूट।(3) थाना 11 आर्म्स एक्ट चोरी और एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज हुआ।(4), 2000, में 26 थाना में दिनदहाड़े चोरी।(5) वर्ष 2001 में डेराबसी में थाने में चोरी।(6) 2003 में थाना 39 में जेल में रहकर एक्टार्शन (7) 2003,थाना 17 में किरण सिनेमा के मैनेजर की सुपारी किलिंग का मामला भी दर्ज हुआ था(8) 2006 में मौली जगरा पुलिस चौंकी में घुसकर पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट आदि मामले दर्ज हो हुए थे। आज लोकसभा चुनाव लड़ रहे साफ सुथरी छवि के उम्मीदवार श्री मनीष तिवारी पर सवाल उठा रहा है। किसी के ऊपर सवाल उठाने से पहले टंडन साहब आपको अपने घर के अंदर झाक कर देख लेना चाहिए। (खबर नरेंद्र चौधरी के प्रेस रिलीज से यथावत)।