झुलसाती गर्मी से ज्यादा चुनाव नतीजे बढ़ा रहे बेचैनी और बीपी

Loading

चंडीगढ़ 2 जून आरके विकमा शर्मा अनिल शारदा:– देश भर में लोकसभा चुनाव कुल मिलाकर सात चरणों में संपन्न हुए। भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक पर्यावरण में भारी बदलाव देखा जा रहा है। मौसम कड़ाके की करवटें बदलते जा रहा है। उत्तराखंड में बरसात के चलते जानमाल की हानि सामने आई है। मदनी इलाकों में भीषण गर्मी तबाही मचा रही है तापमान 52+ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। और इधर मौसम से ज्यादा राजनीतिक गतिविधियां सबकी धड़कनें बढ़ा रही हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून मंगलवार को आने हैं। एग्जिट पोल कभी इंडिया गठबंधन तो कभी बीजेपी को आगे दिखाकर लोगों में बेचैनी उत्सुकता बढ़ा रहे हैं लोगों का रक्तचाप उतरता चढ़ता दिखाई दे रहा है। जब तक चुनाव नतीजे क्लियर सबके सामने घोषित नहीं किए जाते तब तक लोगों में आपकी वह शिवाजी कहां सनी सर चढ़कर बोल रही है। यह अलग बात है की चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी इसवक्त अपने आलीशान वातावरण अनुकूलित घरों में चैन से बैठने हुए हैं। लेकिन जनता आपस में हाथापाई और गली क्लोज करते हुए एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं। नतीजा को लेकर लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं। 4 जून को मंगलवार है जो सनातन धर्म में बहुत ही लाभदायक बलशाली दिन माना जाता है। और भाजपा साहित्य नरेंद्र मोदी भगवान हनुमान जी को सर्वाधिक पूजते और मानते हैं। तो नतीजा तो भाजपा के लिए खुश गवार और फायदेमंद हैं। भाजपा की यह तीसरी जीत भारत को नहीं बल्कि विदेशों को भी अपने लिए फायदेमंद लग रही है। इसीलिए सबकी गुड विशेस मोदी जी के साथ हैं। बात करें सनातनियों की तो उन्हें भाजपा या मोदी की जीत से ज्यादा अपने काशी विश्वनाथ और मथुरा मंदिर की अजय जीत दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160239

+

Visitors