नर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दिखाए हड़ताल सम्बन्धी पुख्ता दस्तावेज

Loading

नर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दिखाए हड़ताल सम्बन्धी पुख्ता दस्तावेज 

चंडीगढ़ ; 31 जनवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा /एनके धीमान ;—-प्रशासन और सरकार के उदासीन रुख के चलते  भले ही मरीजों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना मजबूरी  बन चुकी है पर सरकारी तन्त्र है कि मरीजों की जान की भी परवाह दर किनारे किये हुए है ऐसा ही सब कुछ संकेत देती है गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल की नर्सों की जारी हड़ताल ! नर्सों की यूनियन के प्रधान और कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ गवर्नमैन्ट एंड एमसी एम्प्लाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के मीडिया इंचार्ज विजय कुमार से मिली जानकरी मुताबिक आज मीडिया से रूबरू होते हुए यूनियन ने अपनी जायज डिमांड्स को लेकर पुख्ता दस्तावेज आदि पत्रकारों की नजर किये और  पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के बड़े तर्क पूर्ण जवाब दिए ! बताते चलें कि हॉस्पिटल प्रबन्धन अज्ञात कारणों से नर्सों की उचित मांगों की और से अनभिज्ञ बना हुआ है ! इस बात में भी दो राय  नहीं कि ये मांगें उचित नहीं हैं !    

फिर भी मरीजों, उनके तीमारदारों आदि की ओर से सब आँखें मूंदे ना जाने किस अनहोनी की बाट जोह रहे हैं ! रोज मरीजों और  उनके साथ आने वाले अभिभावकों आदि को अनगिनत मुश्किलों से बेबजह परेशान होना  पड़ रहा है ! कड़ाके की सर्द हवाओं के झेलते हुए नर्सें अपनी उचित मांगें मनवाने को लेकर हड़ताली बनी हुई हैं !  नर्सों की जायज मांगों  के समर्थन में शहर भर से अन्य अनेकों बड़ी यूनियनों ने हुंकार भरते हुए प्रशासन को चेताया कि जल्दी मांगें न मानी गईं तो बड़े कदम उठाने से भी  गुरेज तक नहीं बरती जाएगी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

108010

+

Visitors