पहाड़ी इलाकों सहित मैदानी इलाकों में मौसम ने तेवर किए तीखे एक की दर्दनाक मौत

Loading

चंडीगढ़ ऋषिकेश: 01 जून आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा —- समूचे देश और पहाड़ी इलाकों में मौसम करवट ले रहा है। पिछले हफ्ते पंजाब में उत्तराखंड में और हिमाचल में कई जिलों में रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट किया गया था । हिमाचल में दो-तीन दिन यानी तीन या चार तारीख को बरसात होने की बात कही गई थी। नई दिल्ली में तापमान रविंद्र डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में भी तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान में बीते सप्ताह 52डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। उत्तराखंड में कई जगह बरसात होने की खबरें भी आ रही हैं। कुल्लू मनाली के ऊपरी पहाड़ों पर बर्फबारी होने के भी सोशल मीडिया पर आम समाचार मिले हैं। चंडीगढ़ में आजका तापमान कम से कम झुलसने वाला तो नहीं रहा। और शाम ढलते ही आंधी तूफान का रुख देखकर सब ने राहत की आस लगाई।

बात करें उत्तराखंड की तो ताजा तरीन खबर के मुताबिक पहाड़ के क्षेत्र में कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान ने कहर बरपाया है। आज रानीखेत में उर्स मेले के आयोजन के चलते आधी, तूफान में पेड़ गिरने से अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार है। आंधी-तूफान से हुई हानि की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मुस्ताक हो चुकी है और पुलिस भी मौके पर पहुंची। रानीखेत पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक की मौत होने की दुःख भरी खबर भी है। जान माल का और क्या नुकसान हुआ और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।। इधर चंडीगढ़ में भी समाचार लिखे जाने तक आंधी-तूफान का उग्र रूप बनताजा रहा है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रात को बरसात हो सकती है। यह अलग बात है कि भारी बरसात न होकर बूंदाबांदी ही हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158483

+

Visitors