रिपब्लिक ऑफ़ मॉरिशस में राजपूत कम्युनिटी के अध्यक्ष को सम्मानित किया मैढ़ राजपूत सभा ने

Loading

चण्डीगढ़ : 2 फरवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /एआर कांडे ;— मैढ़ राजपूत सभा चण्डीगढ़ द्वारा आज रिपब्लिक ऑफ़ मॉरिशस में राजपूत कम्युनिटी के अध्यक्ष विजय प्रकाश का सेक्टर 24  स्थित मैढ़ राजपूत भवन में खूब उत्साह के साथ भव्य स्तर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मैढ़ राजपूत सभा चण्डीगढ़ के प्रधान सतिंदर वर्मा, चेयरमैन सतपाल वर्मा, सलाहकार डॉ. ओ.पी. वर्मा व सतीश वर्मा, महासचिव डॉ. संदीप वर्मा, पैट्रन दर्शन सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य हरमेश वर्मा हरशरण सिंह, परवीन वर्मा, पवन वर्मा आदि ने उनके साथ राजपूत बिरादरी से सम्बंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया। विजय प्रकाश ने सभी सदस्यों को रिपब्लिक ऑफ़ मॉरिशस में पधारने का न्योता दिया। मैढ़ राजपूत सभा के पदाधिकारियों ने भी उन्हें भारत एवं रिपब्लिक ऑफ़ मॉरिशस में किसी भी प्रकार की सहायता देने का भरोसा दिलाया तथा चण्डीगढ़ में आने की अग्रिम सूचना देने पर उनके ठहरने व अन्य इंतजामों का बंदोबस्त करने का भी वादा किया।

उक्त भेंट के बारे में अधिक जानकारी सांझी करते हुए डॉ ओपी वमा ने बताया कि दोनों देशों में राजपूत जाति समाज के लिए अनेकों विषयों, रोजगार,धर्म व् सांस्कृतिक प्रोग्रामों सम्बन्धी ज़मीरों वर्कशापों सहित घरेलू और व्यावसायिक शिक्षा आदि पर भविष्य में खूब तरक्की होने के आसार हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159002

+

Visitors