![]()

चंडीगढ़- पहली जून- अल्फान्यूज़ इंडिया—– लोकसभा चुनाव का महासमर का अंतिम अध्याय आज शाम 6:00 बजे संपन्न हो जाएगा। भारतीय संविधान ने भारत के हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग करने का गौरवशाली अवसर और अधिकार दिया है। चंडीगढ़ में भी आज लोकसभा चुनाव की एकमात्र सीट के लिए चुनाव होगा। चंडीगढ़ एक एजुकेटेड पीसफुल सिटी है। यहां के नागरिक अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति बखूबी वाकिफ हैं। अपने मत का प्रयोग करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि बन जाती है। जब आप अपने बुद्धि से ऊपर उठकर विवेक से अपने देश की प्रगति व देश के सर्वांगीण विकास के लिए स्वेच्छा से मतदान करते हैं। मतदान का मतलब है कि उस प्रत्याशी को देश की बागडोर सौंपनी जो आपके अधिकारों की रक्षा करें। आपके देश की रक्षा, देश की अखंडता संप्रभुता के लिए दुनिया से लड़ने का जोश और दूरदर्शिता भरा ज्ञान और निस्वार्थ सेवा भाव रखता है।
21वीं सदी के भारतीय नागरिकों को ज्यादा समझाने या नसीहत देने की जरूरत नहीं है। बहुत सभ्य शिष्ट अनुशासित नागरिक है भारत के। जिन पर हम गर्व करते हैं कि हम सब समानता के आधार पर भारतीय नागरिक हैं।इसी लिए घरों से निकलकर एक अच्छे भविष्य के लिए एक अच्छी दमदार सरकार चुनने के लिए मतदान के लिए घर से बाहर मतदान केंद्र तक पहुंचें ।और अपना मत उस व्यक्तित्व तक पहुंचाएं। जो भारत को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने का बल और सामर्थ्य रखता है।

कृपया सावधानी-पूर्वक मतदान करें
1) वोट देने जाते समय कोई भी व्यक्ति अपना मोबाइल नहीं ले जाएगा
2) वोटिंग बूथ पर मोबाइल फोन 📱 ले जाने पर सख्त प्रतिबंध है । वहा जाकर वापस आने की बजाये अपना मोबाइल अपने साथ ना ले जाऐं
3) अगर आप परिवार के साथ जा रहे हैं तो भी एक व्यक्ति को मोबाइल फोन की देखभाल के लिए बाहर बैठना होगा
4) कृपया ध्यान दें कि वोट करते समय बटन को तब तक दबाए रखें, जबतक कि पर्ची ना आ जाए और बीप (आवाज़) ना बज जाए
5) ईवीएम (EVM) मशीन पर बटन दबाते समय ध्यान रखें कि जब तक वीवी-पैट की पर्ची बाहर न आ जाए तब तक उंगली को बटन से न हटाएं
6) अपने वोट की पुष्टि वीवी-पैट पर्ची से अवश्य करें।
7) हर व्यक्ति अपने अड़ोस-पड़ोस के मतदाता का शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लें
8). HELPLINE. 1950
आप अपने मत-अधिकार का अवश्य प्रयोग करें और अन्य सभी मिलने वाले सदस्य को भी जरुर प्रेरित करें

