पंजाब गोवा में विस् चुनाव में मतदान 4 फरवरी को,उमड़े बादल,होगी बरसात

Loading

चंडीगढ़ ; 3 फरवरी ; आरके विक्रम शर्मा / करणशर्मा ;—–पंजाब और गोवा में मतदान चार फरवरी को होगा जबकि तीन स्टेटस में मतदान अगले चरणों में होगा ! निर्वाचन आयोग ने मतदान सम्पन्न करवाने हेतु सभी बुनियादी तैयारियां पूरी कर  ली हैं ! चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर मुताबिक शनिवार को बादल उमड़ने से मौसम में नमी बढ़ेगी ठंडी हवा बहेगी और बरसात भी होगी ! हालाँकि पंजाब में जोरदार तो सोहनी सिटी में कम बरसात होगी ! चुनावों के बहती बयार में हर कोई  अपनी ड्यूटी निभाने में मशगूल है ! पुलिस व् प्रशासन और पार्टीज ने अपने अपने मोर्चे सम्भाले हैं ताकि कोई गड़बड़ ही न हो ! सभी मतदाता निर्भय होकर अपनी इच्छा से अपने मत का प्रयोग करें ! पंजाब चुनाव ब्रेन्ड एम्बेसडर गोल्डन बॉय ऑलम्पियन विजेता अभिनव बिंद्रा भी अपने घर “छत” [बनूड़ ] विदेश से वापस अपने मत का प्रयोग करने आ पहुंच गया है ! आज पठानकोट में चुनाव ड्यूटी पर निकले दो एक्टिवा सवार पीछे से आ रहे ट्रक तले आने से गम्भीर घायल हुए ! मिली जानकारी मुताबिक प्रिंसिपल की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई और घायल अध्यापक को हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया ! उधर, पंजाब के पूर्व मंत्री सिकन्दर सिह मलूक [हल्का रामपुरा फूल से शिअद उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री ]  के समर्थक और  आम आदमी पार्टी के समर्थक आपस में भिड़े और जख्मी हुए ! पंजाब में 117 सीटों पर मतदान होगा ! पुलिस और सेन्टरक सिक्योरिटी फोर्सेज की तैनाती कर दी गई ! सूबे में गहन वाहन चैंकिंग्स जारी हैं ! असामाजिक तत्वों पर पाई निगाह बनी हुई है ! अनहोनी से निपटने हेतु इंतजाम पुख्ता  हैं ! चुनाव पर पैनी निगाह रखने हेतु कई सैंकड़ों जिम्मेवारों को तैनात किया गया !  मतदान सवेरे आठ बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे सम्पन्न होगा ! इलेक्शन कमीशन के जनरल आब्जर्बर के मोबाइल नम्बर 9878610145 और एक्सपेंडीचर आब्जर्बर के नम्बर 98727 56715 किसी भी तरह की शिकायत तुरन्त की जाये ! सोशल नेटवर्किंग पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है ! एक चुनाव पूर्व सर्वे वायरल हुआ  कि इस मर्तबा कांगेस अपनी सरकार अपने बलबूते पर बनाएगी ! सर्वे अनुसार कांग्रेस को 60—65 और शिरोमणि अकाली दल 11–15 सहित आम आदमी पार्टी 41–44  और अन्य को 2 सीट मिलने की तस्वीर पेश की गई ! उधर हर वर्ग इस बार शिरोमणि अकालीदल और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को तोड़ फेंकने के लिए कमर कसे हुए हैं ! जबकि शिअद भाजपा तीसरी  की बात कह रहे हैं ! आप तो अपना मुकाबला कांग्रेस से थोड़ा बहुत मान तो रही है शिअद भाजपा को अपने आगे कुछ सोच भी नहीं रही है  !     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

177818

+

Visitors