संजीव चौधरी की पुस्तक का सर्व प्रिय निर्मोही ने किया विमोचन

Loading

चंडीगढ़- मई– आरके विक्रमा शर्मा बीरबल शर्मा — टीवी व रेडियो जगत के जाने-माने चेहरे स्टेट अवॉर्डी सर्वप्रिय निर्मोही ने संजीव चौधरी की अंग्रेजी भाषा में लिखी नवीन पुस्तक का शानदार कार्यक्रम में विमोचन करते समय सराहना करते हुए कहा कि ये आमजन के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी क्योंकि आजकल हर कोई किसी न किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि यह किताब सरल अंग्रेजी भाषा में लिखी गई है ताकि आम व्यक्ति भी इसे समझ सके। साथ ही उन्होंने लेखक को सलाह दी कि इस किताब को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसका हर भाषा में अनुवाद करके प्रकाशित करवाएं, ताकि अधिकाधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।उल्लेखनीय है कि सर्वप्रिय निर्मोही ने लगातार 13 वर्षों तक हर सप्ताह विविध भारती चण्डीगढ़ पर एफएम लाइफलाईन प्रोग्राम किया था जिसमें वे आम जनता की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पीजीआई के विभाग प्रमुखों के समक्ष रखकर उनका समाधान पेश करते थे। ये कार्यक्रम बेहद लोकप्रिय व सफल सिद्ध हुआ।यहां ये भी गौरतलब है कि ये बुक अमेरिका के हे हाउस (Hay House) पब्लिशर्स ने प्रकाशित की है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य पर आधारित किताबों के प्रकाशन के लिए प्रसिद्ध हैं। संजीव चौधरी की ये नवीनतम किताब एमेजॉन पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160386

+

Visitors