10 दिवसीय जूनियर गोल्फ कोचिंग कैंप गोल्फ रेंज में – सुखविंदर सिंह

Loading

चंडीगढ़-28 मई – आरके विक्रमा शर्मा/ रक्षत शर्मा —सीजीए गोल्फ रेंज 1 जून 2024 से 10 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन जूनियर गोल्फ कोचिंग शिविर का आयोजन कर रहा है। प्रशिक्षु नए गोल्फ उपकरणों के साथ खेल की मूल बातें सीखेंगे। शिविर प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से 10.00 बजे तक रहेगा। उपकरण और गेंदें सीजीए गोल्फ रेंज द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।

शिविर का संचालन महेश कुमार क्लास ए टीचिंग प्रोफेशनल करेंगे। वह सरवर हुसैन और राजिंदर कुमार की सहायता करेंगे। शिविर के अंतिम दिन प्रतियोगिता होगी। इस मामले में अधिक विवरण के लिए महेश कुमार के मोबाइल नंबर 9876119536 पर निसंकोच संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160179

+

Visitors