भाजपा नेता राजपूत के खिलाफ राजनीति से प्रेरित पुलिस कार्रवाई डाक्टर जगमोहन सिंह राजू ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Loading

चंडीगढ़ राजधानी– बीरबल शर्मा अनिल शारदा मिट्ठू:- 19 अप्रैल :—  भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव तथा जोनल इंचार्ज डॉ. जगमोहन सिंह राजू (पूर्व आईएएस) ने भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ अमृतसर के जिला संयोजक डॉ. नीरज राजपूत के विरुद्ध पुलिस द्वारा राजनीति से प्रेरित मामला दर्ज कर उन्हें जबरन गिरफ्तार किए जाने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है। 

डॉ. राजू ने चुनाव आयोग को जानकारी देते हुए अपनी शिकायत में लिखा कि अमृतसर पुलिस ने राजनीतिक दबाव में गलत तरीके से और भाजपा के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी डॉ. नीरज राजपूत के विरुद्ध झूठी शिकायत पर थाना मोहकमपूरा की पुलिस ने मामला दर्ज कर अवैध रूप से गिरफ्तार किया। जब भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू मोहकमपूरा थाने के पुलिस अधिकारीयों (एसएचओ) से उपरोक्त मामले में मिलने व पूछताछ के लिए गए, तो पुलिस अधिकारीयों ने उनसे मिलने से इंकार दिया। इसके उपरंत मामले की जानकारी मिलते ही मैंने खुद इस मामले को लेकर अमृतसर पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर से मोबाईल नं. 9878816001 पर मिलने के लिए संपर्क किया। लेकिन कॉल रिसीव करने वाले अधिकारी ने मुझे बताया कि वह कमिश्नर के पीएस है तथा पुलिस आयुक्त से मुझे मिलने से बड़ी बेरहमी से इनकार कर दिया। इसके उपरांत मैंने संबंधित थाने के एसीपी से फोन नंबर 9781130113 पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके उपरांत मैंने मोहकमपुरा पुलिस स्टेशन के एस एच ओ को फ़ोन नंबर +91-9592131900 पर कॉल किया। लेकिन उसने भी मेरा फोन काट दिया। इसका स्पष्ट मतलब यह है कि यह एक राजनीतिक साजिश के तहत हो रहा है।

डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने नीरज राजपूत पर झूठा मामला दर्ज उनको गिरफ्तार करने के पीछे का मकसद भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी तरणजीत सिंह संधू समुंदरी (पूर्व आईऍफ़एस) की चुनाव मुहीम को रोकना तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को डराना है। लेकिन भाजपा कार्यकर्त्ता इन सब से डरने वाले नहीं हैं। 

डॉ. राजू ने आगे कहा कि उपरोक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए अब यह मामला आपके ध्यानार्थ लाते हुए अपनी शिकायत आपके समक्ष दर्ज कराने के लिए बाध्य हूँ। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में खुद तत्काल हस्तक्षेप करें। और कृपया सुनिश्चित करें कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को परेशान न किया जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159682

+

Visitors