माता शकुंतला देवी जी की रस्म पगड़ी सम्पन्न गणमान्यों ने दी श्रद्धांजलि

Loading

पंचकूला- 27 मई- आरके विक्रमा शर्मा/हरीश शर्मा — पंडित रविकांत की पूजया माता शकुंतला देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय नंदलाल शर्मा जी के निमित्त रसम पगड़ी आज पंचकूला परशुराम भवन में आयोजित हुई। गृह शुद्धि और दिवांगत आत्मा की शांति हेतु श्रीगरुड़ पुराण का पाठ पठन और श्रवण किया गया। दिवंगत आत्मा के प्रति गणमान्य व्यक्तियों ने रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कीं। माता शकुंतला दवी अपने पीछे पुत्र रविकांत बहू अनुराधा और पुत्री सुदेश और दामाद प्रमोद शर्मा और नवनीत और अंकिता शर्मा पोता पोती और अमित व हिमानी शर्मा नाती नातिन को भी शोकाकुल छोड़ गई हैं। माता शकुंतला देवी ने 16 मई को अपनी संसारिक भौतिक यात्रा पूर्ण करते हुए स्वर्ग धाम को प्रस्थान किया था। माताजी अपने पीछे हंसता-खेलता फलता-फूलता बड़ा परिवार छोड़कर गई हैं। विनम्र, स्नेही और कर्मशील शांतचित्त धर्म परायण माता शकुंतला देवी की शिक्षाएं और मार्गदर्शन इस परिवार का सबल सहारा सदा बना रहेगा। अल्फा न्यूज़ इंडिया मंडल स्वर्गीय माता शकुंतलादेवी जी के श्री चरणों में अपने श्रद्जलि अर्पित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159156

+

Visitors