बसपा प्रत्याशी के लिए शुभ शकुन बना अपशकुन हुई जख्मी

Loading

चंडीगढ़ 27 मई– बीरबल शर्मा अनिल शारदा:–— बहुजन समाज पार्टी की स्थानीय प्रत्याशी डाक्टर रितु सिंह के लिए आज शुभ शगुन उसे वक्त अपशकुन बन गया। जब डडडू माजरा में उन्हें सिक्कों से बड़े तराजू में तोला जा रहा था। चारों और उनके समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। हर तरफ हर्षोल्लास का वातावरण था। कि अचानक तराजू का एक पलड़ा टूट गया जिसमें डॉक्टर रितु सिंह बैठी हुई थी। उनके सिर में लोहा लगने से सर फट गया और खून बहने लगा। आनन-फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया । जहां उनका डाक्टरों ने उपचार किया। सर पर टांके लगाए गए हैं। और खबर लिखे जाने तक रितु सिंह की तबीयत बिल्कुल ठीक है। और अब बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर रितु सिंह ख़तरे से बाहर है। और अभी अस्पताल से डिस्चार्ज की पुष्टि की प्रतीक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160260

+

Visitors