7 total views , 1 views today
चंडीगढ़ ; फरवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-हर नौकरी पेश अधिकारी कर्मचारी लम्बी अवधि तक सरकार और समाज सहित देश की विविध पदों पर रहते हुए अपनी सेवाओं को विराम देने के लिए अपनी शानदार विदाई पार्टी के साथ सेवा निवृति चाहता है ! कहते हैं कि सरकारी नौकरी भाग्य से और इसी सेवा से निवृति सौभाग्य से मिलती है ! ऐसा ही अवसर भव्य नजारा आज जस्टिस गुरमीत राम जी की सेवा निवृति की शानदार और यादगार फेयरवेल पार्टी के दौरान देखने को मिला ! शांत और विनम्र स्वभावी और न्यायप्रिय जस्टिस गुरमीत राम अपनी सार्थक और सटीक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं !
जस्टिस गुरमीत राम की सेवानिवृति फेयरवेल पार्टी के अवसर पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी कमेटी के प्रबुद्ध पदाधिकारियों ने
पुष्पगुंछ और स्मृति चिन्ह देकर विदाई पार्टी दी ! इस अवसर पर अनेकों माननीय जजों ने जस्टिस गुरमीत राम के जीवन और सेवा काल के दौरान अर्जित उपलब्धियों की बखान और प्रशंसा की ! जस्टिस गुरमीत राम ने भी अपने अनुभव
सांझे किये और सबके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं !