कुकर पदोन्नत हुए, बने डिस्ट्रिक्ट अटॉरनी

Loading

कुकर पदोन्नत हुए, बने  डिस्ट्रिक्ट अटॉरनी 

चंडीगढ़ ; 8 फरवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-चंडीगढ़ प्रशासन ने डिप्टी  डिस्ट्रिक्ट अटॉरनी मनु कुकर को पदोन्नति देकर  डिस्ट्रिक्ट अटॉरनी बनाने के आदेश जारी !  लोकसंपर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति मुताबिक लॉ एंड प्रोसिक्यूशन डिपार्मेंट यूटी के मुताबिक मनु कुकर तुरन्त प्रभाव से अपना नया पदभार सम्भालेंगे ! नए पदोन्नत हुए अधिकारी  डिस्ट्रिक्ट अटॉरनी को उच्च और कनिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों ने शुभकामनायें देते हुए बधाइयां दीं !
 डिस्ट्रिक्ट अटॉरनी मनु कुकर एक वर्ष तक प्रोवेशन पीरियड के तहत कार्य करेंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158841

+

Visitors